Jammu Kashmir Flood: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के डोडा क्षेत्र (Doda) में भारी बारिश (heavy rainfall) के बाद चिनाब नदी (Chenab River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।वहीं लगातार भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है। डीसी,डोडा (DC Doda) हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने इसकी जानकारी दी। डीसी (DC Doda) का कहना है कि इस समय स्थिति ये है कि पूरे ज़िले में बारिश लगभग थम गई है और लोग अपनी सामान्य ज़िंदगी में लौट रहे हैं लेकिन इस बारिश की वजह से काफ़ी नुकसान हुआ है। लगभग 60-70 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (fully damaged) हो गए हैं,। तकरीबन 350-400 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। डीसी (DC Doda) ने कहा कि सिर्फ़ स्कूल ही नहीं, हमारी सभी सड़कें, हमारी बिजली व्यवस्था, जलापूर्ति योजना, सब कुछ प्रभावित हुआ है और इन सभी के लिए मरम्मत का काम चल रहा है..
#JammuKashmirFlood #akhnoorflood #jammuandkashmir #monsoon #heavyrain #flashfloods #landslides #JammuKashmirFloods #JammuKashmir #ChenabRiverOverflow #AkhnoorFlood #JammuKashmirNews #JKHeavyRain #FloodAlert #ChenabFlood #JammuNewsToday #FloodSituationJK #EmergencyAlertJK #JKRainUpdate #KotliVillageNews #RiverOverflow #JammuFlood #RescueUpdateJK #HeavyRainAlert #WeatherAlert #RamBan #BreakingNews #KashmirNews #JammuNews
~HT.410~CO.360~ED.276~GR.124~